शादी के बाद पहले दिन ही दुल्हन दे दी ससुराल वालों को ऐसी खबर कि सन्न रह गए लोग, दूल्हे ने भी पकड़ लिया माथा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाली मामला सामने आया है जहा शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन मां बन गई है. इस घटना के लेकर दुल्हन और दूल्हे के बीच बवाल मचा हुआ है. दूल्हे ने साफ कह दिया है कि यह बच्चा उसका नहीं है. इसी के साथ दुल्हन और उसके बच्चे को स्वीकार करने से मना कर दिया है.
दुल्हन के घर वाले के क्या कहना है
शादी तय होने के बाद से ही दूल्हा और दुल्हन मिलते जुलते थे. मामला प्रयागराज के करछना तहसील का है. यहां जसरा गांव में 24 फरवरी को एक लड़की की बारात आई थी. 25 फरवरी को दुल्हन को विदा कर घर लेकर पहुंच गया और अगले दिन सुहागरात की रात सुलहन को पेट में दर्द उठा. अनन फनन में दुल्हन को जब अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि दुल्हन तो प्रेग्नेंट है और उसकी डिलीवरी का समय आ गया है.यह सुनकर दूल्हे के परिवार वाले परेशान हो गए.
शादी के 2 दिन बाद पैदा हुआ बेटा
दुल्हा के आरोप है कि यह लड़का हमारा नहीं है अभी दो दिन पहले ही तो शादी हुई है. यह प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है. दुल्हा का यह कहना है कि लड़का का DNA चेक हो ताकि बच्चा किसका है पता चल जाऐ. दूल्हे ने साफ कह दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है और वह ना तो बच्चे को स्वीकार करेगा और ना ही दुल्हन को.
मायके वालों के क्या कहना है
दुल्हन के मायके वालों का कहना है कि इनकी शादी मई 2024 में ही तय हो गई थी. उसके बाद से ही दोनों का मिलना-जुलना था. जबकि दूल्हे के पिता ने कहा कि वह बहू को नहीं अपना सकते. कहा कि लड़की वाले अपना सामान ले जाएं और उनका सामान दे दें. हालांकि इस पंचायत में कोई फैसला नहीं हो पाया तो दुल्हन के परिजन लड़की लेकर अपने घर चले गए.