जमीन बिबाद के रंजिशन में गाडा बंदी में घायल युवक की हुई इलाज के दौरान लखनऊ में मौत

*सीओ, कोतवाल देहात सहित भारी संख्या में मौजूद पुलिस*
*दो महीने पूर्व हुई थी मृतक की शादी*
*विपक्षियों के घर में लटक रहा ताला*
*गोण्डा*
गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात पुलिस चौकी सालपुर क्षेत्र में बीते दिवस शाम को घर से खेत देखने जा रहे युवक को विपक्षियों ने घेर का मरणासन्न कर दिया इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मौत की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया वहीं आरोपित विपक्षी के घर में लटक रहा ताला घर छोड़कर हुए गायब
यह घटना ग्राम सभा महादेवा के मजरा पिपरी सगरा निवासी मनोज तिवारी उर्फ पवन तिवारी उम्र 24 के पिता विजय तिवारी पुत्र तुंगनाथ तिवारी के प्रार्थना पर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार बीते दिवस शाम 5 बजे घर से खेत देखने जा रहे थे कि जैसे ही मेरा लड़का गांव से बाहर जंगल में पहुचा सुनियोजित तरीके से छिपे विपक्षी गण भोला पुत्र बाबू, आदित्य पुत्र लक्ष्मी, संतोष पुत्र नानू,संजय पुत्र बाबू,जो गांव ही के निवासी हैं पोखरा के पास घेर कर लाठी डंडों,आदि से मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन विपक्षियों ने लाठी से उसका पैर तोड़ दिया मरणासन्न कर चले गये। जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था । गौरतलब हो यह दो आपसी पट्टीदार का मामला वर्षों से जमीनी बिबाद को लेकर चला आ रहा है लगभग 5 महीने पूर्व भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के लोग चोटिल हुए थे
वहीं रंजिश बनी मनोज तिवारी उर्फ पवन तिवारी की मौत की वजह
परिवार वाले के अनुसार मृतक की बहन ममता तिवारी सहित छोटे छोटे बच्चों मृतक की मां ने रोते-रोते बताया आरोपियों ने बदले की भावना से मेरे भाई की हत्या कर दी है
मेरे भाई का दो माह पूर्व 9 दिसम्बर 2024 मे बिबाह हुआ था। हाल ही में गौना आने वाला था ।
आरोपी काफी दबंग है क्योंकि उनकी संख्या अधिक है जबरन हमारे ही जमीन पर कब्जा कर रखा है उसी को लेकर पूर्व में मारपीट हुई थी ।हम लोग उनसे बच रहे थे लेकिन कल भाई खेत गये शायद घर से निकलते हुए विपक्षियों ने देख लिया और घटना कर दी ।
जिला अस्पताल लेकर गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया। रात में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तत्काल सीओ आनन्द कुमार राय, कोतवाल संजय कुमार सिंह , चौकी प्रभारी राम प्रकाश चंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है घटना स्थल तथा परिजनों का बयान लेकर हर पहलू से पूछताछ कर रही है सीओ एवं कोतवाल ने पीड़ित को भरोसा दिलाया की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा रसूक चाहे जैसे हो।।
गांव में पसरा सन्नाटा घटना के बाद आरोपी हुए अपना घर छोड़ लापता भूख प्यास से बेहाल खूंटे पर बंधे तड़प रहे बेजुबान जानवर।