केन्द्रीय श्रम संगठनों व कर्मचारियों द्वारा केंद्रीय बजट के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन

गोण्डा
केन्द्रीय श्रम संगठनों के आव्हान पर ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति देवीपाटन मण्डल गोण्डा के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप श्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल अनुभव वर्मा के माध्यम से प्रदर्शन के बाद सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य मांगे जिसमें केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि , ग्रामीण विकास के बजट में कटौती तथा किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा बजट में मनरेगा में बजट बढ़ाने, सर्वसमावेशी ऋण माफी एवं कर्ज मुक्ति योजना लागू करने तथा साठ साल के ऊपर किसानों के लिए न्यूनतम 10000/ रुपए प्रतिमाह पेंशन, बिजली बिल 2022 वापस लेने स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना रद्द करने तथा योगी सरकार द्वारा घरेलू कनेक्शनों पर 300 यूनिट तथा किसानों को कृषि हेतु मुफ्त बिजली देने के वादे को पूरा करने, सभी संविदा निविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष करने, बिजली सहित तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों का निजीकरण रोकने, राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन ( एनएमपी) एवं ठेका खेती प्रथा को समाप्त करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने तथा न्यूनतम पेंशन रूपए 10000/ करने, मनरेगा में 200 दिन काम करने की गारंटी तथा 600 रुपए प्रतिदिन करने, सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन रूपये 26000/ प्रतिमाह घोषित तथा स्कीम वर्कर्स, आशा, मिड डे मील रसोइया, आंगनवाड़ी को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, महंगाई बेरोजगारी सभी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने व रिक्त पदों पर भर्ती तथा नफरत की राजनीति बंद करने, सभी बंद चीनी मिलों को चालू करने तथा गन्ने का मूल्य 520/रूपये प्रति कुंतल करने, प्रदेश में 2019 से लंबित वेतन पुनरीक्षण के समिति का गठन तथा प्रदेश के सभी मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड को गठित करने आदि 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। प्रदर्शन में सत्यनारायण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष एटक, कौशलेंद्र पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष सीआईटीयू, मिनाक्षी खरे प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन, रानी देवी पाल, राम कृपाल यादव महासचिव बिजली कर्मचारी संघ, संतोष शुक्ला अध्यक्ष यूपीएमएसआरए , आद्या प्रसाद तिवारी , रुद्र प्रताप सिंह , बृजेंद्र कुमार , रंगीलाल मोहम्मद कलीम , मोहम्मद अजीम , आजाद अली , दिनेश कुमार यादव , विजय कुमार सिंह , विनय कुमार मिश्रा, विनीत तिवारी , राहुल मिश्रा, शिवानंद शुक्ला आदि शामिल रहे।