पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका
गोंडा 25 फरवरी –
महाकुंभ को लेकर हो रही अनावश्यक टिप्पणी एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताये जाने से आक्रोशित विश्व परिषद – बजरंग दल व केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंच कर अपना आक्रोश व्यक्त किया,
सायं काल 4:30 बजे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रामलीला मैदान मालवीय नगर पर एकत्रित हुए और यहीं से विहिप बजरंग दल नेता राकेश वर्मा गुड्डू के नेतृत्व में सनातन का अपमान बंद करो, महाकुंभ का अपमान बंद करो, ममता बनर्जी मुर्दाबाद इत्यादि का उद्घोष करते हुए हनुमानगढ़ी चौराहे पर पहुंचे और ममता बनर्जी का पुतला जलाया,
विहिप बजरंग दल नेता राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि अल्पसंख्यक वोटो को प्राप्त करने व तुष्टिकरण की नीति के लिए धर्मनिरपेक्षता वादी दलों व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मध्य सनातन समाज, सनातनी परंपराओं, सनातन आयोजनों , पर्वों व महाकुंभ को अपमानित करने की प्रतियोगिता चल रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा,
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की सामूहिकता से सारे धर्मनिरपेक्षतावादी दल भयभीत है ऐसे में पूर्वाग्रह से ग्रसित हो वह सनातन का अपमान कर रहे हैं,
कार्यक्रम का संयोजन विश्व हिंदू परिषद के सह विभाग मंत्री भरत गिरी ने किया,
उक्त अवसर पर बाबा रामस्वरूप दास, भरत गिरि, बबलू वर्मा, आशीष मोदनवाल, संदीप यादव, श्याम जी मिश्रा, ब्रह्म दत्त, विवेक तिवारी, शैलेश तिवारी, रविंद्र गौतम, हिमांशु नाग, आकाश गोस्वामी, राजन गौड, राजू वर्मा, विपिन कुमार, सुनील निदास, फिरंगीलाल, विजय वर्मा, आकाश वर्मा, गोविंद मिश्र, इत्यादि उपस्थित रहे