जानकारी
डॉक्टर की टीम ने बच्ची के पेट से 60 ग्राम वजन का बालों का गुच्छा निकाला

भठिंडा ने डॉक्टरों की टीम ने सात वर्षीय बच्ची के पेट से 60 ग्राम वजन के 130 सेंटीमीटर लंबा बालों का गुच्छा निकाला है। बच्ची को अपने ही बाल खाने की आदत थी।
इसे रैपुंजेल सिंड्रोम का मामला माना जा रहा है। दूरबीन की मदद से इतने लंबे बाल निकालने का अब तक का पहला मामला है। इसे अब एम्स की ओर से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाएगा।
डॉक्टरों का मानना है कि अब तक दूरबीन की मदद से केवल 15 से 20 सेंटीमीटर बालों को ही निकाला गया है। लेकिन इस केस में बटन होल दूरबीन की मदद से सर्जरी कर 130 सेंटीमीटर लंबे बाल निकाले गए हैं।