Re Exam : BPSC छात्रों ने फिर भरी हुंकार, खान सर ने खुलेआम बता दिया ….

पटना में एक बार फिर BPSC 70वीं परीक्षा के री एग्जाम कों हजारों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन होने की संभावना है. प्रदर्शनकारी छात्र एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे और परीक्षा रद्द करने की मांग करेंगे.
खान सर समेत कई शिक्षक पहुंचेंगे स्थल पर
प्रतियोगी परीक्षाओं के मशहूर शिक्षक खान सर, गुरु रहमान समेत कई शिक्षकों की धरना स्थल गर्दनीबाग में पहुंचकर छात्रों की मांग कों लेकर समर्थन देंगे. बता दें की खान सर ने विगत कुछ दिन पहले ही BPSC के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने का दावा किया है.
बीते 13 दिसंबर को धांधली का मामला आया था सामने
बता दें की बीते 13 दिसंबर 2024 को धांधली का मामला आया था सामने. अभ्यर्थी कुछ विगत कुछ महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है. छात्र परीक्षा की जाँच की मांग कर रहे है छात्रों का आरोप है पटना के बापू परीक्षा केंद्र समेत बिहार के विभिन्न जिलों परीक्षा केंद्र पर अनियमितता का मामला सामने आया उसकी सही तरिके से जाँच जो जाये और परीक्षा रद्द की जाये.
मामला हाईकोर्ट में दो बार सुनवाई टली
हालांकि इस पुरे मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है पिछले दो बार निर्धारित सुनवाई की तारीख टल गयी पर संभावना है की एक दो दिन हाईकोर्ट में सुनवाई हो जाएगी.