छात्र ध्यान दें !! आज से CBSE बोर्ड की परीक्षा शुरु, सुबह 10 बजे के बाद नहीं मिलेगा …

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. इस साल 8000 स्कूलों के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देने से पहले जानिए ड्रेस कोड और अन्य जरूरी गाइडलाइंस.
बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश
सीबीएसई एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए एडमिट कार्ड होना जरूरी है. इसके बिना कोई भी स्टूडेंट परीक्षा नहीं दे पाएगा.
समय से एक मिनट भी विलम्ब होने पर नहीं मिलेगा प्रवेश
बता दें की परीक्षा देने वाले छात्रों का 10 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश होगा। इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया जाएगा और देरी से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च जबकि, 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी।
छात्र इन बातों का रखें ध्यान
• परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह नौ बजे से होगा।
• शुरूआत में 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने को मिलेगा।
• पारदर्शी पानी की बोतल, एनालाग घड़ी, बस पास परीक्षा केंद्र पर लेकर जा सकते हैं।
• स्मार्टफोन, कीपैड मोबाइल, डिजिटल वाच, कैलकुलेटर आदि के साथ प्रवेश वर्जित होगा
• स्टेशनरी आइटम्स में छात्र ज्योमेट्री/पेंसिल बाक्स, नीला/रायल ब्लू इंक /बाल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, इरेज़र लेकर जा सकते हैं।
• नियमित छात्रों का ड्रेस कोड स्कूल ड्रेस है। प्राइवेट छात्रों को हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे।
परीक्षा केंद्र के अंदर ये चीजें लें जानी की पाबन्दी है
1- सीबीएसई परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड और कैमरा जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं.
2- वॉलेट, पर्स, चश्मा (गॉगल्स), हैंडबैग और पाउच के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी.
3- भूलकर भी किताबें, कॉपी, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर और पेन ड्राइव जैसी चीजें लेकर न जाएं.