छपरा में नाबालिग लड़की का रेप कर बनाया अश्लील, वीडियो मांझी से युवक गिरफ्तार

सारण: छपरा के मांझी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहा एक नाबालिक लड़की शौच करने गइ हुई थी उसी दौरान 3 युवकों ने दुष्कर्म किया. 8 फरवरी के मांझी थाना अंतर्गत जैतिया गांव के बताया जा रहा है.
पिड़िता क्या कहना है?
इस संबंध में पिड़ता के तरफ से आवेदन इस संबंध में पिड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर माँझी थाना कांड सं0-51/25 दर्ज किया गया था। वहीं इसमें धारा- 126 (2)/115(2) /70(2)/ 3(5) बी०एन०एस० एवं 6 पॉक्सो एक्ट एवं 67 (ए) / 67 (बी) आई0टी0एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
माँझी पुलिस ने क्या कहा?
के द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर गुरुवार को मुख्य अभियुक्त बबुआ जी उर्फ सत्यनारायण मांझी, पिता- चिझु मांझी, साकिन- जैतिया, थाना- मांझी, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं FSL टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी भी की जा रही है। बताया जाता है कि अभियुक्त के द्वारा दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया गया था। वहीं पुलिस ने वीडियो क्लिप और मोबाइल भी अभियुक्त के पास बरामद कर ली है।
उक्त पुलिस टीम में परिवीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार-सह-थानाध्यक्ष के साथ पु०अ०नि० अमित कुमार, पु०अ०नि० नविता रानी, थाना के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।