गोंडा

कृषि विज्ञान केंद्र में कृषकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न 

गोंडा

कृषि विभाग के सौजन्य से आत्मा योजनान्तर्गत शिवा कृषि तकनीकी संस्थान द्वारा विकासखंड इटियाथोक, मुझेहना, कटरा बाजार, छपिया, मनकापुर बभनजोत के कृषकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि बाबूराम यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिटईजोत द्वारा किया गया। उन्होंने कृषकों से जैविक खेती अपनाने का आवाहन किया। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं में समसामयिक कार्य, दलहनी एवं तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, पेड़ी गन्ना प्रबंधन, उर्द व मूंग की खेती की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गन्ना पेड़ी में फास्फेटिक उर्वरकों का प्रयोग अति आवश्यक है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फल, पौध एवं सब्जी नर्सरी प्रबंधन, जायद में कद्दूवर्गीय सब्जियों की खेती की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तोरई, लौकी, कद्दू तरबूज, खरबूजा की बुवाई का समय चल रहा है । किसान भाई उन्नत किस्म की पौध तैयार कर खेत में रोपाई करें । सब्जी की उन्नत किस्म का बीज आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी से प्राप्त कर सकते हैं । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मृदा में कार्बनिक खादों का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इससे मृदा में जीवांश कार्बन की अच्छी मात्रा बनी रहती है। डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मिश्रित मत्स्य पालन व रंगीन मछलियों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोहू कतला नैन मृगल आदि मत्स्य प्रजातियों का उन्नत बीज लेकर तालाब में पालन करना चाहिए । उन्नत किस्म का बीज आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या से प्राप्त कर सकते हैं । जनपद में संचालित मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए मत्स्य विभाग विकास भवन गोंडा से संपर्क कर सकते हैं। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में महेश वर्मा बीटीएम इटियाथोक, श्यामधर द्विवेदी मुझेहना, सत्येंद्र सिंह बीटीएम कटरा बाजार, रोहित कुमार सिंह बीटीएम छपिया, राजेश कुमार जायसवाल बीटीएम मनकापुर, शैलेंद्र श्रीवास्तव बभनजोत, वीबी सिंह शिवा कृषि तकनीकी संस्थान बस्ती सहित प्रगतिशील कृषकों श्रीप्रकाश पांडे, राजकुमार तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, अयोध्या प्रसाद वर्मा,छीटन प्रसाद यादव, शिव प्रसाद यादव एवं महिला कृषकों श्रीमती बिंद्रावती, प्रभावती आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button