
मोकामा गोलीबारी मामले में बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार कों पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रखा था. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज हो गयी है.
क्या था मामला ?
बता दें की 22 जनवरी को बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना के नौरंगा में गोलीबारी हुई थी. मोकामा के हेमजा गांव में एक घर का ताला खुलवाने गए पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. तब बताया गया था कि करीब 60-70 राउंड फायरिंग की गई थी. इसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनका एक समर्थक गोली लगने से घायल हो गया था.
अनंत सिंह ने किया था सरेंडर
बता दें की मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच मोकामा में हुए गोलीबारी कांड के बाद अनंत सिंह ने सरेंडर किया था, जिसके बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया था. बता दें, अनंत सिंह बीते 24 जनवरी से बेऊर जेल में बंद हैं. वहीं मोकामा फायरिंग मामले में सोनू भी फिलहाल जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि पुलिस सोनू के भाई मोनू की तलाश कर रही है.
अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में दर्ज है केस
विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले पिछली सुनवाई 30 जनवरी को हुई थी. हियरिंग के दौरान पटना सिविल कोर्ट के ACJM 1 की कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से केस डायरी मांगी थी.