सीएचसी पंडरी कृपाल में कार्यरत एएनएम कर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

शोषण और वेतन कटौती का अधीक्षिका पर मढ़ा आरोप
गोंडा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल में कार्यरत एएनएम कर्मियों ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गोंडा में प्रदर्शन किया। उन्होंने अधीक्षिका पर शोषण, अमर्यादित भाषा के प्रयोग और वेतन में कटौती का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी एएनएम कर्मियों का कहना है कि वे अपनी सेवाओं का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रही हैं, फिर भी उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टीबीआई भुगतान, कुष्ठ एवं फाइलेरिया अभियानों के मानदेय सहित अन्य भत्ते उन्हें नहीं दिए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि अधीक्षिका द्वारा दिन में दो बार ऑनलाइन हाजिरी ली जाती है। यदि किसी कारणवश नेटवर्क समस्या के चलते कोई कर्मचारी जुड़ नहीं पाता, तो उसका वेतन काट लिया जाता है। यही नहीं, आकस्मिक अवकाश लेने पर पोर्टल पर स्वीकृति नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए सुविधा शुल्क देने की मांग की जाती है। आक्रोशित एएनएम कर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की कि उन्हें सीएचसी पंडरी कृपाल से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस शोषणपूर्ण माहौल में कार्य करना असंभव हो गया है। इस प्रदर्शन में अंजना श्रीवास्तव, रेनू प्रिया यादव, हेमलता वर्मा, शशि प्रभा, किरन, मालती, शोभा, शांति सहित अन्य एएनएम कर्मी शामिल रहीं। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी।