विश्व मानवाअधिकार सुरक्षा आयोग ने गोंडा के प्रत्यूष को दिल्ली में किया सम्मानित

दिल्ली
दिल्ली में 2 फरवरी को नेताजी सुभाष पैलेस स्थित विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग द्वारा गोंडा जनपद के गोण्डा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डा प्रत्यूष राज को खेल क्षेत्र से सम्मानित करते उन्हें विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का अजीवन सदस्य नामित किया गया ।साथ ही खेल व शारीरिक शिक्षा में डॉक्टरेट की उपाधि का प्रमाण पत्र भी दिया गया। जिसमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री व लोक सभा स्पीकर गोवा फ्रैंसिस्को सारदीना के साथ तपन कुमार चेयरमैन वर्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र व आईडी प्रदान कर सदस्य नामित करते हुए सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सम्मानित किए गए डा प्रत्यूष राज ने दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस सभागार में खेल व शारीरिक शिक्षा क्षेत्र के विकास के साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु अपने विचार को व्यक्त कर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि पर गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के समस्त सदस्य व खेल प्रेमियों समेत खिलाड़ियों ने बधाइयां दी ।