अन्यउत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारी

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

गोंडा-

भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज परिवार को सम्बोधित करते हुये प्रबन्ध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी व उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष से प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार ने शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया। इस क्रम में कालेज के नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्थित शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुलिस लाइंस के पुलिस कर्मियों द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा को सलामी दी गई ।सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हवन सम्पन्न हुआ। कॉलेज प्रशासन के आह्वान पर कॉलेज की रेड रेड क्रास इकाई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कॉलेज के छात्र कल्याण विभाग द्वारा कॉलेज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भीषण ठण्ड के दृष्टिगत स्वेटर का वितरण भी किया। शास्त्री तिराहे पर स्थापित प्रतिमा पर रामचरित मानस का अखण्ड पाठ भी प्रारम्भ किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रबन्ध समिति के सदस्य महेन्द्र सिंह छाबड़ा, सरदार चरन जीत सिंह, प्रमुख समाज सेवी पसका विकास मंच के अध्यक्ष अरूण सिंह,विमल कुमार आर्य, प्रदीप कुमार आर्य,सुफियान, उपस्थित थे।

रक्तदान कार्यक्रम में कॉलेज की रेड क्रास इकाई, रोवर्स-रेंजर्स इकाई, एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 का सहयोग रहा। रक्तदान कॉलेज के प्राध्यापकों व छात्रों द्वारा किया गया। रेड क्रास प्रभारी प्रोफेसर राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर जिला अस्पताल गोण्डा द्वारा महाविद्यालय में रक्तदान हेतु वैन भेजी गयी, जिसमें डॉ0 रवि वर्मा, प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, शैलेश त्रिपाठी, राजीव उपाध्याय, अम्ब्रीस सिंह, निशा वर्मा, सुधांशु तिवारी, विकास सिंह की टीम ने रक्त एकत्रित किया। लगभग 50 लोगों ने रक्तदान हेतु अपना चेकअप कराया जिसमें से 27 लोग रक्तदान हेतु उपयुक्त पाये गये।इन सभी द्वारा रक्तदान किया गया ।रक्तदाताओं में कॉलेज के प्राध्यापकगणों में से डॉ0 ओम प्रकाश यादव,शिशिर त्रिपाठी, मनीष मोदनवाल,विवेक प्रताप सिंह, डॉ0 शैलजा सिंह,लखन माथुर तथा विद्यार्थियों में से सत्यम,रवि गुप्ता, श्रवण कुमार,अभिनव,अतुल सिंह, नवदीप यादव,अजीत कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा व प्रवीन कुमार सिंह में शामिल थे। सहयोग रेड क्रास स्वयंसेवकों नितेश तिवारी, सत्यम दुबे व कुलदीप मिश्रा एवं एन0सी0सी0, रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।

छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर शिवशरण शुक्ला ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर जिन विद्यार्थियों ने गूगल फार्म भरकर आवेदन किया था उनमें से उपस्थिति 126 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किये गये। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अमन चन्द्रा, प्रोफेसर विनोद प्रताप सिंह, प्रोफेसर आर0बी0 सिंह बघेल, प्रो जय शंकर तिवारी,प्रोफेसर संदीप श्रीवास्तव, डॉ0 चमन कौर, प्रोफेसर राव, प्रोफेसर मंशा राम वर्मा, मनीष शर्मा, सन्तोष श्रीवास्तव, डॉ ममता शुक्ला, डॉ पुष्यमित्र मिश्र, पवन कुमार सिंह, अमित शुक्ला, प्रोफेसर जे0बी0 पाल, डॉ बैजनाथ पाल, डॉ0 पूजा यादव, डॉ0 वन्दना भारतीय, अमित वर्मा, कार्यालय अधीक्षक सतीश दीक्षित, व्यवस्थापक शरद पाठक सहित कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button