एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लॉ की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान

यूपी की राजधानी लखनऊ में मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा अक्षिता उपाध्याय (20) ने फांसी लगा कर जान दे दी। वह मथुरा की रहने वाली थीं।
अक्षिता विश्वविद्यालय के हॉस्टल ब्लॉक चार में तीसरे तल पर कमरा नंबर 308-ए में रहती थीं। हॉस्टल के कमरे से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने मम्मी-पापा से माफी मांगी है और खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
विवि की चीफ वार्डन प्रज्ञा मिश्रा ने घटना की सूचना दी थी। अक्षिता ने हॉस्टल का कमरा भीतर से बंद कर लिया था। सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर उनकी रूम पार्टनर अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया और कई बार आवाज दी।
फोन करने पर भी जवाब नहीं मिला तो असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा को सूचना दी गई। गार्ड को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया तो अक्षिता का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला।