मेरठ में पति पत्नी और तीन बेटियों की गला काटकर हत्या बेड के बॉक्स में मिले पांचों शव

लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52) पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अस्सा (8) अजीजा (4) और अबीबा (1) की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे पड़ोसी इमरान उनके घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई।
एक बेड में दंपती और दूसरे बेड में तीनों बेटियों के शव मिले। जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक हत्यारों की तलाश की जा रही थी।
मोइनुद्दीन डेढ़ महीने पहले परिवार के साथ सुहेल गार्डन में आए थे। 30 गज का मकान किराए पर लिया। मकान के बराबर में प्लॉट खरीदकर वो अपने मकान का निर्माण करा रहे थे।
दो दिन से मोइनुद्दीन और उसका परिवार नहीं दिखाई दे रहा था। इसके चलते ही रात में पड़ोसी मोइनुद्दीन के किराए वाले घर में घुसकर देखने लगा जहां पर लहूलुहान हालत में दंपती और उनकी तीनों बेटियों के शव बेड के बॉक्स में पड़े थे।
परिवार के पांच लोगों की हत्या का पता लगते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। पुलिस में हड़कंप मचा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने मकान को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गयी हैं