
धौला कुआं के पास ओडिशा की युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 400 से अधिक पेज का आरोपपत्र साकेत कोर्ट में दाखिल किया है।
इस मामले में 32 लोगों को गवाह बनाया है।जिनमें 20 पुलिसकर्मी हैं। आरोपपत्र में कबाड़ की दुकान में काम करने वाले प्रमोद बाबू दिव्यांग भिखारी मोहम्मद शमशुल और ऑटो चालक प्रभु महतो को आरोपित बनाया गया है।
तीनों पर सामूहिक बलात्कार और इरादतन चोट पहुंचाने से संबंधित धाराओं का आरोप लगाया गया है। आरोपपत्र के अनुसार कबाड़ की दुकान पर काम करने वाले प्रमोद बाबू और उसके दिव्यांग भिखारी दोस्त मोहम्मद शमशुल ने युवती के यौन उत्पीड़न की साजिश रची।