अन्यउत्‍तर प्रदेशगोंडा

अज्ञात कारणो से आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग से लगभग 30लाख का सामान जल कर खाक।।

गोण्डा

तेज ऊंची लव आग का रौद्र रूप देख बाजार में मची अफरातफरी। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू तब तक सारा सामान जल कर हुआ खाक।

थाना धानेपुर क्षेत्र के बग्गी रोड़ बाजार स्थित एक आटो पार्ट्स की दूकान में बीती रात लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से आग ने एक आटो पार्ट्स दुकान को देखते ही देखते राख में बदल दिया गनीमत रही फायर ब्रिगेड की मशक्कत से आग बुझ गई वर्ना अन्य दुकान भी चढ़ जाती आग की भेंट।

भुगतभोगी दुकान मालिक गुरप्रसाद मौर्या पुत्र अयौध्या‌ मौर्या निवासी बग्गी रोड़ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उनकी मौर्या आटो पार्ट्स की दुकान है जहां होलसैल व फुटकर बिक्री की जाती है घर और दुकान एक साथ है सब लोग ठंड की वजह से सो रहे थे कि बीती रात लगभग तीन बजे मेरी दुकान से धुआं उठने लगी जबकि हमारे दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं है सोलर पैनल लगा रखा है किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर कर आग लगा दी है जबतक कुछ समझ पाते तेज ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी सभी लोग घर से बाहर निकल आए। हल्ला मचाया तो निकट लोग भी आये लेकिन आग की बिकराल एवं तेज लपटें देख किसी की हिम्मत नहीं हुई।।

जिसकी सूचना अग्नि शमन 101तथा पुलिस सहायता डायल 112 पर फोन किया सुचना के थोड़ी देर में पुलिस व फायर ब्रिगेड आई काफी मेहनत के बाद आग तो बुझ गई लेकिन दुकान का सारा सामान कीमत लगभग 25 से 30 लाख का जल कर राख हो गया है साथ में मकान की दीवार छत जगह-जगह फटकार दरारें पड़ गयी मकान एकदम कमजोर हो गया। पीड़ित नेअज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया सूचना के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button