अन्यउत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारी

डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने टीम सहित बेंदुली दुर्घटना स्थल का लिया जायजा

गोंडा

कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक- खरगुपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ के पास दुर्घटना संभाविक क्षेत्र मे तीन दिन पूर्व तेज रफ़्तार बुलेट मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिरकर पेंड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना मे खरगुपुर क्षेत्र के परशुरामपुर (अहिरन पुरवा) निवासी दो सगे भाईयों अजय यादव और दिलीप यादव की दर्दनाक मौत हो गई। आये दिन यहाँ मार्ग दुर्घटनाये होती है और लोगो की जान जा रही है। अगर पिछले नौ माह के भीतर की बात करे तो अबतक कुल मिलाकर 12 लोंगो की इसी जगह मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने टीम सहित घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित इस क्षेत्र मे सड़क पर हर 50 मीटर की दूरी पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जायेगा। साथ ही विद्युत पोल पर लाइट लगवाई जाएगी और सडक किनारे रिफ्लेटर सहित बैरिकेंडिग की जायेगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग पांडेय, प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय उपस्थित रहे। बता दे की राहगीरो को सचेत करने के लिए यहाँ दुर्घटना संभाविक क्षेत्र का बोर्ड डीएम नेहा शर्मा ने कुछ माह पूर्व ही लगवा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button