बेलहरी गांव में लाखों की चोरी डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की !
गोंडा
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलहरी के मजरा छोटकी बेलहरी निवासी संदीपन मिश्रा के घर पर अज्ञात चोरों ने घुसकर मेनगेट का ताला तोड़कर 20 हजार रूपये नगद, सोने का हार,कंगन, दो चैन(सीकर), चार अंगूठी, एक झाला सोने के चुरा ले गए। पीड़ित संदीपन मिश्रा पुत्र स्व केशरी प्रसाद मिश्रा ने थानाध्यक्ष धानेपुर सुनील सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि मैं विगत बुधवार 11दिसंबर को अपनी ससुराल राजस्थान गया और वापस आज गुरुवार 19दिसंबर को रात 10 बजे के लगभग पहुंचा तो देखा कि घर के मेनगेट का ताला टूटा था और सारे सामान बिखरे पड़े हुए थे और बक्शे रखे 20 हजार रूपए नगद सहित सारे सोने के जेवरात गायब थे मौके पर घटनास्थल पर एस ओ मय पुलिस बल, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जाँच पड़ताल की मौके पर डॉग स्क्वायड संदीपन मिश्रा के घर में 800मीटर दूरी पर जाकर रुक गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।