अनियंत्रित कार विधुत पोल से टकराने के बाद खंती में पलटी ,चार घायल, दो की हालत गम्भीर !

गोण्डा
नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग स्थित मंडे नाला पुल पर रविवार की सुबह एक कार लखनऊ की तरफ जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकराने के बाद एक बैनर की होल्डिंग से टकराने के बाद खंती में पलट गई। कार में सवार चार युवक घायल हो गए। दो की हालत गम्भीर बताई गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी 19 वर्षीय शक्ति सिंह पुत्र दिनेश सिंह और उस के बगल कटहरिया मोहल्ला निवासी 20 वर्षिय शिवा सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह सहित चार लोग कार पर सवार हो कर लखनऊ की तरफ जा रहे थे। तेज स्पीड होने की वजह से कार मंडे नाला पर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकराने के बाद एक होल्डिंग से टकरा कर खंती में पलट गई। टकराने की आवाज इतनी तेजी थी तो लोग समझ नही पाये। तेज आवाज सुन कर वही दूसरी पटरी पर स्थित जिम के लड़के बाहर निकल कर आये और कार घायल अवस्था मे पड़े लोगो को किसी तरह बाहर निकाला और उन के घर वालो को सूचना दिया। घायल लोगो को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। शिवा और शक्ति की हालत गम्भीर होने की वजह से दोनो को लखनऊ के लिए रेफर किया गया। दोनो को लखनऊ न ले जाकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करा रहे थे।
स्थानीय लोगो का कहना है कि कार की स्पीड करीब सौ के ऊपर की थी तभी तो कार अनियंत्रित होकर मंडे नाला पर सड़क से काफी दूर पर लगे विद्युत पोल से टकरा गई। लोग इस घटना को देख कर ताजुब कर रहे है कि कार उतनी दूर कैसे अनियंत्रित हो गई। लोगो का कहना है कि कार की स्पीड तेज रही होगी तभी टकराई है।
देखनेवालों का लगा ताता
क्षतिग्रस्त कार को देखने वालो का तांता लग गया। आने जाने वाले लोग मंडनाला पुल पर रुक कर क्षतिग्रस्त कार को देख रहे थे। लोग आपस मे चर्चा भी कर रहे थे कि सड़क के किनारे काफी दूर लगे विद्युत पोल के खंभे से कैसे टकराई गई।