अंतरराष्ट्रीय
सीरिया मे बशर अल असद परिवार का शासन हुआ खत्म
सीरिया कर चार शहरों पर विद्रोही समूह का कब्जा हो गया है। और राष्ट्रपति बशर अल असद का मजबूत किला दमिश्क भी ढह गया।
राष्ट्रपति बशर अल असद के सीरिया छोड़कर अज्ञात जगह पर चले गये हैं। उनका परिवार पहले ही सीरिया छोड़कर रूस जा चुका है।