उत्तर प्रदेशक्राइम
पेड़ से टकराई कार बेटी के रिसेप्शन से लौट रहे पिता समेत छह लोगो की मौत
युूपी के पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे में टनकपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बेटी को विदा कराकर ला रहे कार सवार पिता समेत छह रिश्तेदारों की मौत हो गई।
मृतकों में 10 साल का बच्चा और एक महिला भी है। ये लोग उत्तराखंड के खटीमा से बेटी के वलीमे में शामिल होने आए थे।
लौटते समय इनकी तेज रफ्तार कार दूसरी कार को ओवरटेक करने के बाद संभली नहीं। और अपनी साइड में खड़े पेड़ से जा टकराई।
हादसे में चार लोग घायल हुए । दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। छह लोगों की.मौक़े पर ही मौत हो गयी।