ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर अभियुत्त को छुड़ाया एसपी ने कहा…
संवाददाता अमित कुमार सिंह : माँझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एक मुकदमे के सिलसिले में अनुसंधान करने गई मांझी थाना पुलिस पर अभियुक्त के परिजनों के द्रारा हमला कर दिया गया। इस घटना में एक एएसआई, चौकीदार समेत कुल चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।, जिनका इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया।
चकिया गांव निवासी अमरजीत कुमार साह उर्फ साहेब साह, राजेश रावत, राजा रावत एक एससी/एसटी केस में आरोपी हैं। माँझी थाने में दर्ज प्राथमिकी में जख्मी पीएसआई विपुल कुमार ने कहा है कि गुरुवार को थाने से संध्या गश्ती के दौरान निकले ही थे तभी माँझी थानाध्यक्ष द्वारा सूचना मिली कि एससी/एसटी का एक मुकदमा दर्ज हुआ है जिसका प्रभार मुझे ही दिया गया है। सूचना के आलोक में पीएसआई विपुल कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर तकरीबन साढ़े आठ बजे आरोपी के घर पहुँचे तो पता चला कि उक्त आरोपी अपने घर के बगल में सड़क पर टहल रहा है। इसी बीच वहाँ पहुंचकर पुलिस बल के सहयोग से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठाकर जैसे ही आगे बढ़े तभी पंद्रह से बीस की संख्या में शरारती तत्व अपने हाथों में लाठी डंडा, ईट पत्थर आदि लेकर आ धमके और पुलिस से गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। उनका कहना था कि यह चकिया गांव है, यहां पहले भी हमलोग पुलिस को खदेड़ खदेड़ कर मारे है। बाद में उनलोगों ने हिरासत में लिए गए तीनों अभियुक्तों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। बावजूद इसके पुलिस द्वारा उन्हें नहीं छोड़ा गया। इसी बीच शरारती तत्वों द्वारा पुलिस वाहन पर हमला कर दिया गया। जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बाद में उन लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर पुलिस गाड़ी में बैठे अभियुक्त अमरजीत कुमार साह उर्फ साहेब साह को भगा कर अपने साथ लेते गए। हालाँकि दो अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर थाना पर लाने में सफल रही। इस मामले में पीएसआई विपुल कुमार ने मांझी थाने में महिला पुरुष समेत दस लोगों को नामजद तथा दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष?
अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले आरोपियों ने वर्ष 2019 में एएसआई विद्यानन्द मिश्र के साथ अतिक्रमण के एक अन्य मामले का अनुसन्धान करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर चार पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया था तथा श्री मिश्र द्वारा माँझी थाने में पुलिस पर हमले के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस टीम पर हमले के बाद से फरार चल रहे आठ नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माँझी थाना पुलिस अलग अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।