पिछले कुछ दिनों में 5 राज्यों के अंदर चोरी-लूट-दुष्कर्म और हत्या के ऐसे 5 मामले लगातार सामने आ रहे थे।
जिसमें वारदात को अंजाम देने का पैटर्न
काफी मिलता जुलता था। पिछले एक महीने में हुई 4 हत्याओं में एक बात कॉमन बात थी कि सभी वारदातें ट्रेन के आसपास हुई थीं।
पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो गुजरात के वापी से आरोपी पकड़ा गया।