मेरठ
युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदखुशी पत्नी से हो गया था विवाद

परतापुर फलाईओवर स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खरखौदा निवासी विशाल (30) के रूप में हुई। विशाल ने पत्नी से विवाद होने के बाद खुदकुशी कर जान दी है।
परतापुर रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। जीआरपी की टीम ने युवक के शव की आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने को कहा लेकिन सफलता नही मिली।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक की पहचान कराने के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए।