गोंडा

थाना परसपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई 08 माह की बच्ची की हत्या की घटना का सफल अनावरण, हत्याभियुक्ता कलियुगी माॅं’ गिरफ्तार !

गोंडा

थाना परसपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०-400/24, धारा 103,238 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्ता जगमती पत्नी माताफेर नि० ग्राम मेहरबान पुरवा मौजा अभईपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को ग्राम मेहरबान पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।

बीते 28/29 सितंबर की देर रात्रि थाना परसपुर को थाना क्षेत्रान्तर्गत मेहरवान पुरवा मौजा अभईपुर के एक घर से 08 माह की बच्ची के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी तो परिजनों द्वारा किसी जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की आशंका जतायी गयी। मौके पर वन विभाग व डाॅग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच करायी गयी तथा बच्ची की तलाश हेतु 04 टीमों का गठन कर अगल-बगल के खेतों की सघन कांबिंग अभियान चलाया गया । दिनांक 30 सितंबर को पुलिस टीमों द्वारा जांच के क्रम में शक के आधार पर घर के ठीक पीछे बने सेप्टिक टैंक को वाटर पंप की मदद से खाली कराया गया जिसमें से बच्ची का शव बरामद हुआ । शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के मृत्यु का कारण पानी में डूबने से आया । घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीमों द्वारा विस्तृत जांच कर घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त मृत बच्ची की कलयुगी मां जगमती पत्नी माताफेर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। थानाध्यक्ष परसपुर दिनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्ता जगमती का पति माताफेर मुम्बई में रहकर काम करता है जिसका अभियुक्ता से काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा था । अभियुक्ता द्वारा बताया गया की करीब एक साल से अधिक का समय बीत गया पर पति घर नहीं आया । यहां तक की बच्ची के जन्म के समय भी माताफेर घर नही आया हुआ । जिस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर पति के घर न आने की बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ करता था । घटना वाले दिन अभियुक्ता की मोबाइल से 4-5 बार पति से बात हुई थी तथा बच्ची की बात को लेकर भी काफी झगड़ा हुआ था । जिस कारण अभियुक्ता द्वारा गुस्से में आकर बच्ची को घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया तथा घटना को छिपाने के उद्देश्य से बच्ची को किसी जानवर द्वारा उठा ले जाने की बात लोगो को बतायी गयी थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button