अंतरराष्ट्रीय
ईरान ने दागी इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें !

इजरायल पर ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी। इजरायली बताया जा रहा है कि ईरान की ओर से 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं।
हालांकि ये सभी नाकाम कर दी गईं। मिसाइलों की वजह से पूरे देश में सायरन की आवाज गूंजती रही।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का आदेश दिया गया है। इसराइल ने ईरान का मिटाने की चेतावनी दी है। इसराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि अब ईरान रहेगा या इसराइल।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले पर नज़र रखे हुए हैं।