हस्तिनापुर घर के आंगन मे सो रहे बच्चे पर तेंदुए का हमला
सदिया सैफी/मेरठ: हस्तिनापुर के गांव लतीफपुर में सोमवार रात करीब 11 बजे घर के आंगन में सो रहे एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तुरंत ही परिवार वालो की आंख खुल गई और शोर मचा दिया । जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे और हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए।
लतीफपुर निवासी सोनी कौर के घर रात करीब 11 बजे तेंदुए आ धमका। सोनी ने बताया कि उनकी चारपाई के पास 10 वर्षीय बेटे गुरचरण की चारपाई थी और वह सो रहा था। तेंदुआ बच्चे के पैर को पकड़कर खींचने लगा था। तब ही बच्चे की चीख सुनकर परिजन जाग गए और तेंदुए को सामने देख उनके होश उड़ गए। परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया । घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान दिलदार सिंह और सैकड़ों ग्रामीण लाठी डंडों और लाइसेंसी हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए। तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने परिवार से पूछताछ के बाद तेंदुए की तलाश की लेकिन आसपास उसका पता नहीं चल सका।