धानेपुर में 5 दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव 5 देव स्थानों पर शुरू
प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मोत्सव शनिवार दोपहर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नगर पंचायत धानेपुर में करूणेश मंदिर चौक बाजार, शिव पार्वती मंदिर पूरब गली, हनुमान मंदिर हनुमान नगर व मनकामेश्वर शिव मंदिर बाबूराम पुरवा,ब्रह्मदेव स्थान वार्ड नंबर 2 मुजेहना में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू हो गई है बताते चले की गणेश पूजा का यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 12 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ समाप्त होगा। आयुष को ने बताया की पांच दिवसीय कार्यक्रम में विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा संपन्न कराई जाएगी वही धानेपुर पुलिस ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयुष को को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष धानेपुर सुनील सिंह ने बताया कि गणेश पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा,पंडालों में भीड़ भाड़ के दौरान अराजक तत्वों पर पूरी नजर पुलिस की रहेगी।अराजकता फैलाने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।