‘शिवाजी नहीं पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए’, मूर्ति गिरने के मामले पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ वीर शिवाजी नहीं, पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह प्रश्न उठाया कि शिवाजी महाराज की मूर्ति के गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा माफी मांगने का कारण क्या था। प्रधानमंत्री शायद इसलिए माफी मांग रहे कि उन्होंने जिसको कांट्रैक्ट दिलाया उसने भ्रष्टाचार किया। महाराष्ट्र के लोगों से चोरी की। शिवाजी महाराज की याद में मूर्ति बनाई और इतना भी ध्यान नहीं दिया कि मूर्ति खड़ी रहे।
राहुल ने कहा “सबसे बड़े महापुरुष शिवाजी महाराज की मूर्ति बनती है। भ्रष्टाचार और गलत व्यक्ति को कांटैक्ट के कारण मूर्ति गिर गई। प्रधानमंत्री को शिवाजी महाराज के अलावा महाराष्ट्र के हर एक व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए। आप सिर्फ दो लोगों की सरकार क्यों चलाते हैं।”
- rahul gandhi
- maharashtra
- bjp
- pm modi