मेरठ मे युवती का अपहरण कर दरिंदो ने किया सामूहिक दुष्कर्म …अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सादिया सैफी/मेरठ: मेरठ के लोहियानगर में युवती का अपहरण कर चार घंटे तक सामूहिम दुष्कर्म के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शासन-प्रशासन पर सवाल उठाए तो सियासत गरमा गई। वही पुलिस ने मुख्य आरोपी तालिब को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। हापुड़ रोड स्थित एक घर में 16 वर्षीय युवती अपनी मां और भाई के साथ किराए के घर् में रहती है। पिता की मौत हो चुकी है। भाई और मां काम पर गये हुए थे । इसके बाद पड़ोस मे रहने वाला तालिब नामक युवक किराये का मकान दिखाने के बहाने युवती को अपने साथ ले गया था। एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद चार घंटे तक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया । जब भाई व मां काम से लौटे तो युवती घर पर नहीं मिली। वह युवती को तलाश करते हुए उस घर तक पहुंच गए। उन्हें किशोरी बदहवास और नूड हालत में मिली खून भी जमीन पर पड़ा था । यह देख कर उनके होश उड़ गये । तुरंत किशोरी को जिला महिला अस्पताल में ले जाया गया । पुलिस ने अस्पताल में ही किशोरी के बयान दर्ज किए। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।