3 महीने की जांच और 2500 पेज…YouTuber ज्योति मल्होत्री के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में जेल में बंद हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ गुरुवार को SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने चार्जशीट रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर दी. करीब 2500 पेजों की यह रिपोर्ट है. पुलिस का दावा है कि 3 महीने की कड़ी मेहनत और कई सबूत जुटाकर यह रिपोर्ट तैयार की है.
ज्योति मल्होत्रा केस में एसपी शशांक कुमार सावन ने SIT का गठन किया था. इस SIT में डीएसपी सुनील, इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे. SIT ने 3 महीने में कड़ी मेहनत के बाद 2500 पेजों की रिपोर्ट कोर्ट में जमा करवाई है.
पिता ने रक्षाबंधन पर की थी मुलाकात
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का 1 अगस्त को 35वां बर्थडे था. वहीं, रक्षाबंधन को पिता ने जेल में उससे मुलाकात की थी और फूट फूट कर रोते हुए राखी भी बांधी थी. गौरतलब है कि पिछली बार ज्योति ने गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में जन्मदिन मनाया था.
गौरतलब है कि हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 16 मई को गिरफ्तार किया था. उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीयसुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं. 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी. ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी. ज्योति को इस बार कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
अहम बात है कि ज्योति मल्होत्रा ने कई बार पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा की थी. इस दौरान वह दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीश में भी पार्टी में शामिल हुई थी.



