गोंडा

शतचंडी महायज्ञ में बिहार व गुजरात के भक्तों ने किया हवन पूजन

गोंडा

गोंडा जिले के बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर सीबीएन रोड पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के नवम्बर दिवस रविवार को बिहार व गुजरात के देवी भक्तों ने हवन पूजन में हिस्सा लिया। मंगलवार को होने वाले पूर्णाहुति यज्ञ को देखते हुए दूर दराज क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हवन पूजन में शामिल होने वाले बिहार व गुजरा पांच दर्जन से अधिक यजमान भक्तों को संकल्प कराते हुए यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने आह्वान किया कि त्यागमय जीवन यज्ञ का अंतिम लक्ष्य है। यज्ञ कर्ता को समाज में कमजोर व असहाय के प्रति सहयोग व सद्भाव का संकल्प लेकर जीवन को आदर्शमय बनाना चाहिए। आदर्श सनातन समाज की संरक्षा के लक्ष्य से ही वह पिछले पच्चीस वर्ष से गुजरात से आकर यहां शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं। महायज्ञ के उपलक्ष्य में यज्ञशाला का सुबह से देर सायं तक परिक्रमा करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में लगे मेले में पूजन सामग्री सुहाग व खानपान की दुकानों पर दिन भर खरीदारी चलती रही। उधर मथुरा वृंदावन के रासलीला मंडल ने परशुराम राम संवाद का मंचन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद तिवारी, रमाकांत पांडेय इंद्र बहादुर तिवारी, महंत राजेंद्र गिरि कालपी संतोष पांडेय, रवि सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, संतोष सिंह, प्रदीप तिवारी व सतीश तिवारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button