अंतरराष्ट्रीय
1400 बच्चों की जान खतरे में थी। दबाव में आने पर इजरायल ने गाज़ा में सौ राहत ट्रकों को मंजूरी दी

यूएन ने खुद कहा कि गाज़ा की हालत इतनी खराब हो गई है कि अगले 48 घंटों में करीब 14,000 बच्चे मर सकते हैं अगर मदद नहीं मिली। आप इसे सुनकर क्या महसूस करेंगे
इस दबाव के बाद इजरायल ने गाज़ा में लगभग सौ राहत ट्रकों को घुसने दिया है। बताया जा रहा है कि एक महीने की भारी नाकेबंदी के बाद ये निर्णय लिया गया है
यूएन और अन्य राहत निकाय लगातार चेतावनी दे रहे थे कि हालात और भी खराब हो जाएंगे अगर खाद्य, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सामग्री नहीं मिलेगी
सौ ट्रक सिर्फ शुरुआत है लेकिन आवश्यकता इससे कहीं अधिक है। मानवता के दृष्टिकोण से इतनी देर नहीं होनी चाहिए थी