राष्ट्रीय
हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी विमान इंजन MRO यूनिट का उद्घाटन — भारत बनेगा ग्लोबल एविएशन हब

देश के विमानन क्षेत्र में 26 नवंबर को महत्वपूर्ण माइलस्टोन आया, जब Safran Aircraft Engine Services India (SAESI) की 45,000 वर्ग मीटर की MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) सुविधा का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन किया गया था Narendra Modi द्वारा, वर्चुअल माध्यम से।
यह facility LEAP इंजन (जो Airbus A320neo, Boeing 737 MAX जैसे विमानों में इस्तेमाल होते हैं) की मरम्मत व मेंटेनेंस के लिए है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब भारतीय एयरलाइन्स को अपने इंजन विदेशी देशों में भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जिससे रख-रखाव का खर्च कम होगा और विमानों का डाउन-टाइम भी घटेगा।



