हेमा मालिनी ने मेरठ मे जैना ज्वेलर्स का किया उद्धघाटन

मेरठ के शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने किया। उद्घाटन के समय बड़ी संख्या में लोग फोटो और सेल्फी लेने पहुंचे।
जिससे भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से हुई। हेमा मालिनी ने जैना ज्वेलर्स परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि मेरठ अब आभूषण क्षेत्र में भी देशभर में नाम कमा रहा है। उद्घाटन के दौरान ज्वेलर्स के एमडी अतुल जैन, रोहित जैन, अंकुर जैन, वरुण जैन और वर्धमान जैन सहित अन्य परिवार सदस्य मौजूद रहे।
मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि वर्ष 2008 में भी उन्होंने जैना ज्वेलर्स के आबूलेन शोरूम का उद्घाटन किया था।कार्यक्रम में मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल शर्मा (जूनियर धर्मेन्द्र) भी शामिल हुए।
जिन्होंने हेमा मालिनी के सामने धर्मेन्द्र की मिमिक्री की और मेरठ की प्रसिद्ध नमकीन भेंट की। कार्यक्रम के अंत में सांसद हेमा मालिनी ने मेरठ वासियों को नवरात्रि और दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।



