उत्तर प्रदेशजानकारीमेरठसामयिक हंस
स्कूल से लौट रही ,सात साल की बच्ची का अपहरण

डेस्क। मेरठ
सादिया
मेरठ मे जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) की बेटी का स्कूल से लौटते हुए अपहरण हो गया । किडनैपर 7 साल की बच्ची को घर के बहर से कार में बैठा कर ले गये । वारदात सीसी कैमरा मे कैद हो गयी।
वारदात के बाद पिता को फिरौती की कॉल आयी । किडनैपर ने कहा पैसो का इंतेज़ाम कर लो जल्द ही लोकेशन बताता हु।
उसके बाद किडनैपर की कोई कॉल नही आयी । बच्ची 2 घंटे बाद खुद घर वापस आ गयी । बच्ची ने बताया की वो दो लोग थे और उसको चाकू से बार बार डरा रहे थे । पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।