सोनबरसा पोखरा स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
शिकायतकर्ता को दिया सहयोग करने की दी नसीहत

प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा : डी एम नेहा शर्मा ने क्षेत्रीय लोगो की धार्मिक आस्था से जुड़े संत आश्रम सोनवरसा पोखरे पर शिकायत कर्ता को भी क्षेत्रीय लोगो की तरह सहयोग करने की दी नसीहत
पौराणिक स्थल सोनबरसा पोखरा ज्वाला माई मंदिर पर आज मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने निरीक्षण किया बताया जाता है उक्त जमीन बिबादित है जिसमें मंदिर के संत छोटे बाबा पर कब्जेदारी का आरोप सोनबरसा गांव के निवासी ओमप्रकाश चौधरी पुत्र श्याम सुंदर चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी गोंड़ा से किया था।शिकायतकर्ता ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार उक्त जमीन की डिग्री उनके पक्ष में है लेकिन उक्त जमीन पर सोनवरसा पोखरा के संत छोटे बाबा काबिज है जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर्ता ने महंत संत छोटे बाबा को मंदिर से हटवाने के लिए शिकायत की थी जिसपर जिलाधिकारी ने मौके पर स्वंय जाकर निरीक्षण किया और छोटे बाबा सहित अन्य दर्जनों लोगों से समुचित जानकारी ली ।उधर संत छोटे बाबा ने बताया मैं यहां बचपन में जब मैं बहुत छोटा बच्चा था तब ब्रह्मलीन संत खरखरदास के सानिध्य में आया था तब यहां कि स्थिति बहुत ही खराब थी। संत खरखर दास के देहावसान के पश्चात क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मैने मंदिर परिसर की देखरेख करते हुए इसकी भव्यता व सुंदरता पर विस्तृत रूप से कार्य किया जिसके फलस्वरूप आज मंदिर इस मुकाम पर हैं इस ज़मीन से मेरा कोई व्यक्तिगत सरोकार नहीं हैं,हां मंदिर है क्षेत्रीय लोगों का सहयोग है इसलिए मैं यहां पर हूं मैं सतं हूं मोह माया की जरूरत नहीं।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बहरहाल दोनों पक्षों एवं स्थानीय भक्तों से गहनता से पूछताछ करते हुए शिकायकर्ता ओम प्रकाश चौधरी को हिदायत देते हुए कहा कि यह स्थान क्षेत्रीय लोगो की धार्मिक आस्था से जुड़ा है इसीलिए आप भी क्षेत्रीय लोगो को की तरह संत छोटे बाबा को सहयोग प्रदान करे।इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर,पुलिस क्षेत्राधिकारी गोंडा, कोतवाल थाना कोतवाली देहात, सालपुर चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान सोनबरसा के प्रतिनिधि मदन मोहन चौधरी सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।