
गोण्डा
उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में सेवानिवृत्त होमगार्ड्स विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम गांधी पार्क गोण्डा में आयोजित किया गया। जिससे कम्पनी पंडरी कृपाल के सेवानिवृत्त हुए जवानों ध्रुव नारायण दुबे, घनश्याम मौर्य,राम कैलाश पाठक को एसोसिएशन के तरफ से अंग वस्त्र, मिष्ठान, धार्मिक ग्रंथ, कम्बल, टार्च, छाता व नगद धनराशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र अंकम ओझा ने सेवानिवृत्त हुए जवानों के शेष जीवन में स्वस्थ रहने की कामना किया। कार्यक्रम को ब्लॉक ऑर्गेनाइजर विजय वर्मा, रामसहाय वर्मा, व पीसी श्याम बाबू पांडे, रामकृपाल वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शिव बालक मिश्रा, राजेंद्रदुबे, नीरज पांडे , सुर्य मणि मिश्रा, जयप्रकाश गोस्वामी, शिवकुमार सिंह, ललित, संतोष, जगदंबाशुक्ला, राम तीरथ, रामसुंदर मिश्रा, स्वामीनारायण गिरी, राम मुनीजर वर्मा, सहित काफी संख्या में होमगार्डस जवान व एसोसिएशन के पदाधिकारी गण मौजूद थे।