POLITICS
सीएम योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को आएंगे मेरठ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ या दस मार्च को मेरठ आ सकते हैं। मेरठ दौरे में मुख्यमंत्री निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का जायजा लेने के साथ मेरठ विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित न्यू टाउनशिप का शिलान्यास भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर डीएम डा. विजय कुमार सिंह ने कुलपति मेजर जनरल (रि.) दीप अहलावत के साथ खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
डीएम ने निर्माण कार्य को और तेज करने की जरुरत बताई। निर्माण एजेंसी की ओर से बताया गया कि मेन बिल्डिग का निर्माण जून तक पूरा हो जाएगा।
अगस्त तक इतना कार्य हो जाएगा कि संचालन प्रारंभ किया जा सके। डीएम ने एसटीपी, पावर हाउस के निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।