खेल
पाकिस्तान के 3 क्रिकेटर्स ने किया नियमों का उल्लंघन आई सी सी ने सुनाई सजा

इस महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाना हैं।
मगर इससे पहले पाकिस्तान टीम के तीन स्टार खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने उन्हें सजा भी सुनाई है।
12 फरवरी को हुए एक मैच में पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसी मैच में तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी बल्लेबाज कामरान गुलाम और सऊद शकील ने नियमों का उल्लंघन किया था।