उत्तर प्रदेश
सिर काटकर की गई दीपक त्यागी की हत्या में न्यायालय ने सुनाई उम्रकैद की सजा

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में ढाई साल पहले सिर काटकर की गई दीपक त्यागी की हत्या में न्यायालय अपर जिला जज-16 नुसरत खान ने फहमीद नट और आसिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
दोनों दोषियों पर न्यायालय ने 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। जबकि फहमीद की पत्नी फरमीना को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।
दीपक त्यागी को 26 सितंबर 2022 की रात कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। अगले दिन उसका सिर कटा शव गांव के जंगल में मिला था। आरोपी सबूत मिटाने और पहचान छुपाने के मकसद से सिर काटकर ले गए थे।
शव के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला था जिससे दोनों सिम गुम थे। परिजनों ने कपड़ों और शरीर के निशानों से उसकी पहचान की थी।