अयोध्या -11 जुलाई कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत

आज माया ब्लॉक एवं पूरा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर किया गया ,माया ब्लॉक में बैठक की अध्यक्षता माया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राज प्रताप सिंह ने किया एवं पूरा ब्लॉक में बैठक की अध्यक्षता पूरा ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया ,बैठक का संचालन राजू सैनी ने किया, दोनों ब्लॉक के बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जनपद के कोऑर्डिनेटर श्री राम जी गिरी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतनारायण सिंहरहे ।बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम गिरी ने कहा कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के प्रति कटिबद्ध है पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का सम्मान है हमारे नेता राहुल गांधी जी ने संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को मजबूती देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने की बात कही है ,कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा किसी पार्टी की मजबूती उस पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की मजबूती में निहित है और हमारा लक्ष्य है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता इतना मजबूत हो कि भाजपा सरकार के गलत फैसले के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहे , उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को लाम्बद कर किसी भी प्रकार की लड़ाई लड़ी जा सकती है, संगठन सृजन अभियान के सहारे हम अपना लक्ष्य हासिल कर हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के सपनों साकार कर सकते हैं जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा संगठन सृजन अभियान आगामी चुनाव के लिए नींव का पत्थर साबित होगी,जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री पाठक ने बताया बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह,राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, अनिल तिवारी ,अनिल सिंह, सियाराम वर्मा , शैलेंद्र विक्रम सिंह, बृज बिहारी सिंह ,नरेंद्र बहादुर सिंह, राम शंकर वर्मा, राजेंद्र नाथ तिवारी, राम तेज पासवान, खुशी राम वर्मा, दिलीप पांडे, रामनरेश वर्मा ,एकादशी, राज प्रताप ,मुख्तार आलम, बब्बन ओझा, प्रहलाद मांझी, दयाशंकर तिवारी ,प्रदीप निषाद, हृदय नारायण मिश्रा ,अजय कुमार सैनी, बृजेश मौर्य, सियाराम सैनी ,शिवकुमार वर्मा आदि प्रमुख लोग रहे।