सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर का 36 माह का वेतन का हुआ भुगतान, मिला 17 माह का ही वेतन, विरोध करने पर मिलती है धमकी।

बलिया – रेवती ब्लॉक के कंचनपुर गांव में बना स्वस्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय पर दुव्यवस्थाएं देखने को मिली है।जहां शौचालय में बाथरूम का पानी निकलने वाला पूरी तरह से जाम हो गई है सामुदायिक शौचालय बकायदे समिति के द्वारा केयर टेकर की नियुक्ति की गई है। केयर टेकर अकलु यादव ने बताया कि यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है बस हम लोगो को छः हजार रुपए मिलता है और तीन हजार रुपए साबुन, तौलिया का प्रधान जी नही देते है। छः माह का वेतन नही देते है बस दो माह का ही देकर छोड़ देते है।पूरा पैसा हम लोगों का नही मिलता है समूह के द्वारा अपने वेतन से छः हजार रुपए में ही बाल्टी खरीदी गई।ग्राम प्रधान ने नही दिया बाल्टी और जग।कुछ मिलता नहीं है बस हम लोग पानी गिराकर छोड़ देते है।हम लोगों को प्रधान का बेटा धमकियां देता है कि तुम लोगो को हटा देंगे।चार वर्ष हो गया शौचालय पर काम करते हुए हो गया है। और छः हजार रुपए ही मिलता है तीन हजार प्रधान जी रख लेते है साबुन और सर्फ का नही देते है 36 माह हो गया है लेकिन 17 माह का ही हम लोगो का वेतन दिए है सचिव से बोलते है तो सचिव कहते है कि प्रधान जी देंगे।कागज में 36 महीना का वेतन का भुगतान हो चुका है 17 माह का ही वेतन मिला है।