सम्राट ने लगाया तेजस्वी कों ग़ुलाल , होली के रंग में घुल गया सियासी मतभेद …

बिहार के सियासत में चढ़ा होली का रंग जहां एक मंच पर एक दूसरे घोर विरोधी कहे जाने वाले बिहार के दो नेता एक दूसरे कों अबीर ग़ुलाल लगाते दिखे जिसके बाद बिहार के राजनीति में चर्चा तेज हो गयी है.
बिहार में सियासत की होली
बता दें की सोमवार कों पटना में एक निजी चैनल के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सम्राट चौधरी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कों ग़ुलाल लगाया. उसके बाद तेजस्वी ने भी सम्राट कों ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी. बिहार में इस सियासी होली पर चर्चा तेज हो गयी लोग. बता दें की मंच पर तेजस्वी यादव के साथ राजद से राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे.
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव कों बउआ कहा था
बता दें की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हाल में ही तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए तेजस्वी ‘बउआ’ यानी की बच्चा बताया था. उन्होंने कहा, ‘बउआ (बिहार में आम बोलचाल की भाषा में बच्चे को लोग बउआ कहते हैं) को जो कोई लिख- पढ़ कर दे देता है वही वो सदन में आकर बोल देता है. इस बच्चे को क्या पता है, हकीकत क्या है.’
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी के पिता पर उठाये थे सवाल
दरअसल विधानसभा सत्र में तीखी नोकझोंक के दौरान तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी को लेकर दावा किया था कि उन्होंने नीतीश कुमार को गाली दी थी. इस पर सम्राट चौधरी ने सदन में ही पलटवार करते हुए कहा था कि आपके पिता लालू यादव ने तो पूरा बिहार ही लूट लिया था. गरीबों वंचित को लूट लिया, पूरा बिहार लूटने वाला आपका परिवार है.