सम्मान व सिलाई मशीन पाकर लाभार्थी महिलाओं के चेहरे खिल उठे

गोंडा
महिलाएं सशक्त होती हैं,तो वे न केवल अपने परिवारों,बल्कि पूरे समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। महिला सशक्तिकरण का अर्थ है, महिलाओं को शिक्षा,स्वास्थ्य, आर्थिक अवसरों और सामाजिक न्याय तक समान पहुंच प्रदान करना,ताकि वे अपने जीवन पर नियंत्रण रख सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें।उक्त बातें बभनान शुगर मिल के बलरामपुर फाउंडेशन व सद्भावना ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित नई उम्मीद कार्यक्रम के तहत महिलाओं को संबोधित करते हुए सोमवार की शाम क्षेत्राधिकार मनकापुर उदित नारायण पालीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। वही कार्यक्रम को गति देते हुए चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यदि महिलाओं को अवसर मिलता है तो वह पुरुषों की अपेक्षाकृत अधिक आय अर्जित करती हैं और अपने परिवारों को बेहतर जीवन प्रदान करने में सक्षम होती हैं।पूजा त्रिपाठी,लक्ष्मी देवी,रीता देवी, संजू मौर्य,सुधा देवी सुधा पांडे सहित कई महिलाएं प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।वहीं दस अन्य महिलाओं को नए रोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन वितरित किया गया।जिसको प्रकार उनके चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर दिनेश राय गन्ना महाप्रबंधक, परितोष शुक्ला,श्रम कल्याण अधिकारी के पी सिंह,संतोष द्धिवेदी,एम के गौड़,हरीश कुमार सचान सद्भावना विकास संस्थान डी एस सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।