सपने देखो, मिलकर काम करो, विकसित भारत बनाओ…’, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का देशवासियों को संदेश l

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बड़े सपनों को अपनी जिम्मेदारी समझकर अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि असफलताओं से घबराने के बजाय लगातार प्रयास ही सफलता दिलाता है l
दिल्ली कैंट स्थित एनसीसी रिपब्लिक डे कैंप में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने युवाओं को देश का भविष्य बताया. उन्होंने कहा कि देश के बड़े सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी आज के युवा पीढ़ी के कंधों पर है.
अपने संबोधन में शुभांशु शुक्ला ने जीवन की चुनौतियों और असफलताओं के बारे में शेयर किया. उनका कहना था कि जीवन में कुछ असफलताएं हमारी पूरी पहचान तय नहीं करतीं. यदि लक्ष्य बड़ा हो तो धैर्य और लगातार प्रयास की जरूरत होती है. युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने फिल्म ‘फाइंडिंग नीमो’ का उदाहरण दिया और कहा, “जीवन के समंदर में बस तैरते रहो, रुकना नहीं है.l



