संदिग्ध परिस्थितियों में एक सत्रह वर्षीय युवक की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा परिजनो में मचा कोहराम

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत थाना क्षेत्र कटरा बाजार में गुरुवार दोपहर में सत्रह वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।घर से करीब तीन सौ मीटर दूर शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों के अनुसार युवक की मौत का मामला संदिग्ध लग रहा है लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
थाना क्षेत्र कटरा बाजार के भदैया जोगई पुरवा निवासी तिलक राम का सत्रह वर्षीय बेटा अर्जुन का शव घर से बमुश्किल तीन सौ मीटर दूर सागौन के पेड़ के नीचे पड़ा मिला।परिजनों ने बताया इसकी सूचना घर पर गांव की दो लड़कियों ने दिया जिन्होंने फांसी लगा लेने की सूचना दिया।जिससे घर में कोहराम मच गया।दोपहर में सूचना मिली कि उनके पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिससे वह आवाक रह गए।घरवालों ने बताया कि युवक सात भाईयों में सबसे छोटा था।एकाएक हुए इस घटनाक्रम से पूरा परिवार स्तब्ध है।परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रमा शंकर राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का असली पता चल पायेगा।



