शेख हसीना केस का ऐतिहासिक फैसला आज: मौत की सजा या रिहाई, ढाका में हाई अलर्ट

पूर्वी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले में 400 पृष्ठों के विस्तृत फैसले में सजा या बरी होने का इंतजार है। यह फैसला बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल तीन जजों की बेंच द्वारा 17 नवंबर 2025 को सुनाया जा रहा है। शेख हसीना पर जुलाई-2024 के प्रदर्शन को दमन करने और लगभग 1,400 मौतों से जुड़े पांच गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ मौत की सजा की मांग की गई है जबकि शेख हसीना इन आरोपों को अवैध और राजनीतिक बदले की नीति करार देती हैं।
उनके समर्थकों के बीच देशभर में विरोध प्रदर्शन और सड़कों पर तनाव की स्थिति है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। फैसले का सरकारी टीवी पर लाइव प्रसारण भी होगा। शेख हसीना अभी भारत में हैं और उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है तथा राजनीतिक वापसी का संकेत भी दिया है। फैसले के बाद हिंसा की आशंका के चलते ढाका में हाई अलर्ट जारी है और सेना पुलिस मुस्तैद है। यह फैसला 400 पन्नों में छह हिस्सों में है और इस पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं।



