शुभमन, यशस्वी को छोड़िए…. वो 3 कारण क्यों श्रेयस अय्यर को एशिया कप में सिलेक्ट करना जरूरी

श्रेयस अय्यर की किस्मत किसी छोटे शहर में किराए का घर तलाश रहे कुंवारे लड़के की तरह है. टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे उनके लिए पूरी तरह बंद हैं. पता नहीं क्यों पर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं समझते! पुराने प्लेयर्स के इंजर्ड होने के बाद वनडे क्रिकेट के दरवाजे फिलहाल तो खुले नजर आ रहे हैं. लेकिन श्रेयस टी-20 टीम के भी दरवाजे खटखटा रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बावजूद श्रेयस अय्यर का नौ सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए चुना जाना तय नहीं है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 530 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक 243 रन
KKR के लिए IPL 2024 चैपिंयन कप्तान
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 604 रन
*अय्यर को आईपीएल में महारत हासिल*
चंद महीने पहले खत्म हुए आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 604 रन बनाए. औसत 50.33 की शानदार. 175 का तगड़ा स्ट्राइक रेट. छह अर्धशतक 43 चौके 39 लंबे छक्के. ये अय्यर का अबतक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन रहा. अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दर्ज किया.
*मल्टीटास्कर हैं श्रेयस अय्यर*
श्रेयस अय्यर अटैकिंग, विध्वंसक, फिनिशर और जरूरत पड़ने पर एंकर का भी रोल निभा सकते हैं. वह बैटिंह ऑर्डर में किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं. वह दबाव में और बड़े मैचों में बल्लेबाजी करना एन्जॉय करते हैं. वह अनुभव, धैर्य और लीडरशिप स्किल्स लेकर आते हैं. अगर पिच धीमी हो जाती हैं तो स्पिनरों को उनसे बेहतर कोई नहीं तोड़ सकता.
*किस पोजिशन पर बनती है जगह?*
अगर श्रेयस को टीम में फिट किया जाता है तो तिलक वर्मा को अपना चौथा स्थान छोड़ना पड़ सकता है. पंड्या को नीचे बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है. दुबे या रिंकू में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.
एशिया कप की टीम चुने जाने में अभी भी वक्त है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यशस्वी जायसवाल जगह नहीं बना पा रहे हैं जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जैसे-तैसे फिट करने की कोशिश जारी है. ऐसे में श्रेयस अय्यर का सिलेक्शन मुश्किल नजर आ रहा है.
*क्या सिलेक्टर्स उनसे परे देखना शुरू कर चुके हैं?*
पिछले 20 टी-20 मुकाबलों में से भारत ने सिर्फ तीन ही हारे हैं. टीम के पास ओपनिंग बल्लेबाजों की लंबी लिस्ट है. कप्तान सूर्यकुमार यादव का कोई जवाब नहीं है. शतक पर शतक ठोक रहे तिलक वर्मा दुनिया के नंबर-2 रैंकिंग वाले टी-20 बल्लेबाज हैं. टीम के पास हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे फिनिशर हैं. ऐसे में श्रेयस खुद को कतार में सबसे आखिर में पाते हैं क्योंकि उनके 51 टी-20 मैचों में से आखिरी मैच दिसंबर 2023 में था, जो शायद इस बात का संकेत है कि चयनकर्ता उनसे आगे बढ़ चुके हैं.



